इंदिरा नगर, सावरी, जवाहर नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_54.html?m=0
तन्हा नागपुरी व हृदय चक्रधर का काव्य पाठ
नागपुर। क्रांति ज्योति मां सावित्री, राजमाता जिजाऊ की संयुक्त 8,वी जयंती महोत्सव नव वर्ष शनिवार 10 से 12 जनवरी याने त्रिदिवसीय कार्यक्रम हाल ही में आंगनबाड़ी के भव्य प्रागण इंदिरा नगर सावरी जवाहर नगर त, जि, भंडारा में हषौल्लास के साथ महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्पन हुआ, सामुहिक प्रार्थना,ब्यू पैंथर ढोल ताशा पथक, लेझीम, दांडपट्टा द्वारा पारंपरिक खेलों के दौरान समता मिरवनुक का आयोजन भिमगिरी पहाड़ी राजेदहेगांव में मान्यवरों के प्रमुख उपस्थिति में चर्चित रही।
ख़ास कर शरनम डांस ग्रुप, कव्वाली, भजन कीर्तन वअन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति में कलाकार मेऴावा मे महिलाओं की व बस्ती के लोगों की भागीदारी बढ़ चढ़ कर रही। गौरतलब है कि इस मौके पर परिचित कवि तन्हा नागपुरी ने अध्यक्षीय संबोधन में संविधान के महत्ता पर रौशनी डाली व वंचितों के सामाजिक परिवर्तन में भारत रत्न डा बाबा साहेब आंबेडकर के महानता कि बातें रखीं, और अपने शेरों शायरी से उपस्थितो को मंत्रमुग्ध किया। इसी तरह प्रा, हृदय चक्रधर ने अपनी ओजस्वी कविताओं के माध्यम से माहौल को गरमाये रखा तथा मंचासिन सत्कार के लिए आयोजन समिति का आभार माना।
बहरहाल कार्यक्रम के सफलतार्थ, सामाजिक न्याय विभाग बार्टी के पदाधिकारी हृदय गोडबोले, समाजसेवी व कालेज के जाने-माने शीलवंत रंगारी, रमेश गजभिए, आशाराम शेलारे, रमेश देशभ्रतार, पत्रकार शैलेश हुमने धर्मपाल मेश्राम, नरेश गेडाम,वच्छला मेश्राम, नूतन मेश्राम, गोन्डाने ताई,बर्वेताई व समस्त समता विचार मंच के कार्यकर्ता ने परिश्रम लिया, कार्यक्रम का संचालन मनोज गोस्वामी व आभार रिटायर फौजी रविन्द्र मेश्राम ने किया, अंत में स्नेह भोजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

