जरीपटका योग वर्ग में चारों नवनिर्वाचित नगरसेवकों का सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_57.html
नागपुर। योग संपदा के जरीपटका योग वर्ग समूह के तत्वावधान में प्रभाग एक नागपुर महानगरपालिका के नवनिर्वाचित सदस्यों का सत्कार साधना सहकारी बैंक योग वर्ग में किया गया। कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित योग संपदा के अध्यक्ष योग गुरु बाबूराव ढोरे, प्रमुख अतिथि नवनिर्वाचित नगर सेवक वीरेंद्र कुकरेजा, नगरसेविका प्रमिला मथरानी, सुषमा चौधरी, तथा भाजपा के नारा नारी मंडल के अध्यक्ष संजय चौधरी और जगदीश वंजानी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच आसान अतिथियों के द्वारा पुज्य गुरु स्वामी जनार्दन महाराज, स्व. वामनराव मोटघरे, स्व. योग गुरु हरिभाऊ मेश्राम तथा स्व. हरुमल अभीचंदानी के छाया चित्रों पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात अतिथियों का शॉल पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया.
कार्यक्रम के प्रस्तावना में योग वर्ग समूह के प्रमुख चंद्र कुमार टेकचंदानी ने अवगत कराया कि जरीपटका में हीरानंद धर्मशाला में 27 साल पहले दिसंबर 1989 में योग वर्ग का शुभारंभ किया गया था। इस पूरे समय में जरीपटका में 7 अलग-अलग क्षेत्र में योग वर्ग योग सेवा समाज में दे रहे हैं. इन योग वर्गों में करीब 27 योग गुरु तथा योग शिक्षक तैयार होकर अपने निशुल्क सेवाएं सभी योग वर्ग में दे रहे हैं. मानव समाज में बढ़ती हुई बीमारियों के पढ़ते हुए दुष्प्रभाव से केवल प्रतिदिन योगाभ्यास ही जीवन को बचा सकता है, जिसमें मानव को पूर्ण तरह स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।
ऐसी स्वास्थ्य सुरक्षा अन्य किसी भी व्यायाम पद्धति या खेलों से नहीं मिलती आता है। सभी योगाभ्यास हम मिलकर सभी चारों नगर सेवकों से मानव समाज को निशुल्क योग सेवा मिल सके इसलिए अच्छे बड़े योग भवन की आवश्यकता है। जिसमें एक समय में 100 - 150 लोग योग कर सकें। जरीपटका निवासियों में योग के प्रति रोचकता निरंतर बढ़ रही है और मांग बढ़ती जा रही है। यही नहीं परंतु सभी वार्डो में योग भवन का निर्माण होना नागपुर वासियों के स्वास्थ्य रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। सभी नगरसेवकों की तरफ से नागपुर महानगरपालिका में सबसे पहला प्रस्ताव योग भवन के निर्माण सेवा रखने की प्रार्थना की गई.
प्रमिला मातारानी ने योग के निरंतर अभ्यास से कई लाभ बताएं तथा सबको प्रेरित किया कि योग सभी ने प्रतिदिन करके अपने जीवन को सुखमय बनाते रहे। सुषमा चौधरी ने अपने विचार बताएं कि योग सभी को करना चाहिए जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है और आपस में प्रेम सामंजस्य बढ़ता है, क्रोध पर अंकुश आता है।
वीरेंद्र कुकरेजा ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की तथा सभी योगाभ्यासियों को योग करने पर अभिनंदन किया तथा योग भवन की मांग को स्वीकारते हुए आश्वस्त किया कि बड़ी शीघ्र ही जरीपटका में नागपुर महानगरपालिका की तरफ से उचित स्थान पर बड़े योग भवन को बनाकर दिया जाएगा. आभार प्रदर्शन योग शिक्षिका सीमा गुप्ता ने किया तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन सरोज चेतनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफलतार्थ राजकुमार विधानी, रमेश कंधारी, राजीव ज्ञानचंदानी, राजेश खत्री, लखी आहूजा, ताराचंद नानवानी, सुरेश आहूजा, हरीश गिद्वानी, विशाल गेडाम, नेवंद माखीजानी, मनोहर रामचंदानी प्रदीप करीरा, बंटी वासवानी नंदलाल जयसिंघानी तथा ज्योति ढोलवानी, मनीषा साखरे, शशि जम्बुलकर, मधु रामचंदानी ने अथक प्रयास किया.
