रजनीगंधा म्यूजिक अकादमी के द्वारा 'ए मेरे वतन के लोगों' संगीतमय आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_65.html
नागपुर। रजनीगंधा म्यूजिक अकादमी के द्वारा से गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित 'ऐ मेरे वतन के लोगों' नामक देशभक्ति पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम लक्ष्मीनगर स्थित साइंटिफिक सभागृह में उत्साहपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की संकल्पना अकादमी की संचालिका परिणीता मातूरकर की थी, जबकि सूत्रसंचालन प्रितेश मातूरकर ने किया। सभी पब्लिसिटी का कार्य लक्ष्मीकांत लोखंडे ने सफलतापूर्वक संपन्न किया
कार्यक्रम की शुरुआत सभी गायकों द्वारा 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' गीत से की गई। उसके बाद प्रिया गुप्ता और सायली द्वारा गाए गए 'जहां डाल डाल पर' गीत से औपचारिक रूप से शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात रजनी राज, नीलिमा खंगार, गीता बावनकर, परिणीता मातूरकर, रजनी हुड्डा, उज्वला सुरोशे, प्रिया गुप्ता, नव्या राठौर,संजय बोरकर, विजय गायधने, तुषार सायरे, अनिल धकाते, प्रशांत अनवणे, राजेश नागपुरे, वसंत बरडे, मिलिंद मून, श्याम अहिरकर, राजेंद्र धवले, सतीश राठौर, शिवशंकर चिकटे, नंदा चिलाटे,
रवीश तिवारी, जितेंद्र पांडव, तृप्ती पाटील, भास्कर बाळबुधे, गिरीश शर्मा, प्रज्ञा और बिपीन तिवारी सहित सभी मान्यवर गायकों ने अमर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कर दर्शकों के दिल जीत लिए। 'चक दे इंडिया', 'जयोस्तुते', 'मेरा मुल्क मेरा देश', 'जिंदगी मौत ना बने', 'तू मेरा करमा', 'वंदे मातरम', 'इतना तो याद है', 'देश रंगीला', 'ऐ मेरे प्यारे वतन', 'ए वतन हमको तेरी कसम', 'ये देश है वीर जवानों का' जैसे गीत गाकर उन्होंने हॉल में कुछ पल के लिए सन्नाटा छा दिया, और सभी रसिकों ने खड़े होकर अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए परिणीता मातूरकर और सभी कलाकारों ने उपस्थित रसिकों का मनःपूर्वक आभार व्यक्त किया।
