Loading...

डॉल्फिन स्कूल गोधनी नागपुर ग्रामीण में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस


नागपुर। 26 जनवरी को डॉल्फिन स्कूल गोधनी नागपुर ग्रामीण में 77 वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संचालक अमरीश दुबे एवं मुख्य अतिथि विजय तिवारी सचिव, हिंदी भाषिय ब्राह्मण विकास संघ, नागपुर तथा समाज सेवक व हेमंत कुमार पांडे सदस्य हिंदी भाषिया ब्राह्मण विकास संघ, नागपुर गरिमामयी उपस्थिति में तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या सोनी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। 

इसके पश्चात सभी शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं स्टाफ  के सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया। श्रीमती शालिनी सानूले ने बहुत ही सुंदर वी मधुर भाषा में मंच संचालन किया. मुख्य अतिथि विजय तिवारी व हेमंत कुमार पांडे ने बच्चों को संबोधित किया व उनका मार्गदर्शन कर आशीर्वचन दिया। हेमंत कुमार पांडे ने बच्चों संवाद साधकर उन्हें बचपन से ही राष्ट्रभक्ति और देश सेवा की प्रेरणा दी।

इसी प्रकार विजय तिवारी ने विद्यालय की आधारशिला से लेकर आज तक के विकास में माननीय श्रीमती संध्या सोनी मुख्याध्यपीका व विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा दिया गया सहयोग्य व कर्तव्य की सराहना की व भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यालय के विकास, विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण तथा राष्ट्र निर्माण व राष्ट्र की सेवा में सहयोग देने का आवाहन किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या सोनी  ने बहुत ही प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम और देशभक्ति का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के जिम्मेदार नागरिक हैं, जो देश के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे।

अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षकों की भूमिका की भी सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आधारशिला होते हैं, जो बच्चों के चरित्र, संस्कार और जीवन मूल्यों को दिशा देते हैं। प्रधानाचार्या के विचारों से विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ही प्रेरित और उत्साहित हुए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने पूरे विद्यालय परिसर को राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत कर दिया।

श्रीमती नीना पल्ले, मनीषा रावत, सोनिया व मनाली ने विद्यार्थियों को  कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण में सहयोग किया। श्रीमती नीता पाल ने मुख्य अतिथियों का शाला के संचालक श्री अमित दुबे जी का शाला के शिक्षिकाओं का वह अन्य कर्मचारियों का साथ ही विद्यार्थियों का इस कार्यक्रम में सफल बनाने में सहयोग करने के लिए आभार प्रदर्शन किया.

समारोह का समापन भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ। इस प्रकार डॉल्फिन स्कूल गोधनी, नागपुर ग्रामीण में आयोजित गणतंत्र दिवस  समारोह देशप्रेम, एकता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश देते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
समाचार 8711519765252660933
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list