वीरों की सुरक्षा के लिए विजयिनी सखी मंच ने की प्रार्थना
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_816.html
नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक के अंतर्गत विजयिनी सखी मंच की सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में गौरवान्वित तिरंगे रंगो में सजी, 77 वे गणतंत्र दिवस तथा 150 वी जयंती राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् के उपलक्ष्य में तेलंगखेड़ी मंदिर में स्थित भगवान हनुमान के श्रीचरणों में श्रीवंदन करते हुए सामूहिक हवन का आयोजन किया गया। साथ ही सरहद पर तैनात वीरों की सुरक्षा के लिए ईश्वर चरणों मे प्रार्थना अर्पित की।

