इमामवाड़ा में ज़नसंपर्क कार्यालय का हुआ उद्घाटन
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_193.html
नागपुर। शहर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक विकास ठाकरे की नेतृत्व में दक्षिण पश्चिमी नागपुर इमामवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रीमा चव्हाण के ज़नसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया गया। संविधान दिवस के शुभ अवसर पर समाजसेविका निशा खान एवं पूर्व नगरसेविका सुजाता कुंभारे, रीमा चव्हाण, सुनील जाधव के हाथो भगवान बुद्ध की फोटो और भारत रत्न डॉ बाबा साहब आबेडकर जी की फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया एवं ज़न संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर पर निशा खान, सुजाता, वसीम खान, तिवारी, जबबार भाई सुनील जाधव ने अपने विचार व्यक्त किए, श्रीमती ममता नाईक ने आभार प्रदर्शन किया। इस शुभ अवसर पर पूर्व नगरसेवक तिवारी जी, वसीम खान, रीमा चव्हाण, निशा खान, ममता नाईक, पल्लवी मेश्राम, सुनील जाधव, पत्रकार जब्बार भाई, मुबीन खान तथा अन्य कांग्रेस पदाधिकारी तथा समाज से जुड़ी कई महिलाये और पुरुष शामिल थे।