इनरव्हील क्लब ने जरूरतमंदो को बांटे कंबल
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_271.html
नागपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ नागपुर ईस्ट की तरफ से न केवल ठंडी में रात के समय सो रहे लोगों को कंबल वितरित किये गये बल्कि सड़कों पर जीवनयापन करनेवालों में भोजन व मिठाई बांटी गयी. क्लब की सदस्य कल्पना शर्मा के सहयोग से आज पूरी भाजी और मिठाई गरीब बच्चों में ऑरेंज सिटी चौक खामला मे बांटी गयी.
इस अवसर पर अध्यक्ष शोभा भागिया और माधुरी ठाकरे पतंजलि योग समिति की योग प्रचारक उपस्थित थी. छत्रपति नगर चौक पर सड़क पर ठंड से कांप रहे लोगों को कंबल उषा भोजवानी के सहयोग से सौंपे गये. क्लब के सदस्यों का कहना हैं कि सतत जरूरतमंदो की सहायता का सिलसिला चलता रहेगा.