उदासी दरबार से ऑनलाइन कीर्तन
नागपुर। कार्तिक मास महात्म्य व्रत कथा निरंतर कई वर्षों से श्री उदासी दरबार खामला में होती चली आ रहीं हैं, जिसमें पंद्रह दिनों तक बड़े ही उत्साह और प्रेम पूर्वक यह कथा श्रवण की जाती है. श्री उदासी दरबार में दीपावली के दूसरे दिन से यह कथा आरंभ होती हैं और पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती के दिन यह कथा विश्राम होती है.
उदासी दरबार की डॉ. पुष्पा दीदी उदासी, भाई संजय उदासी से मिली जानकारी के अनुसार भक्तजन बड़ी श्रद्धा से इस कथा को श्रवण कर अपनी हर मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण इस बार सरकारी आदेश अनुसार कहीं पर अत्यधिक भीड़ ना हो सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में रखकर इस बार यह कथा श्री उदासी दरबार द्वारा सभी को आनलाइन ही व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब के जरिए सभी के घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे सभी को इस कथा का लाभ मिले.
श्री उदासी दरबार का नित्य नेम निरंतर जारी है. संध्या काल में भी कथा, आरती उपरांत सारे विश्व की सुख समृद्धि की कामना की जा रही हैं. और इस कोरोना वायरस से भी बचाने के लिए भगवान से प्रार्थना की जा रही है. भाई संजय उदासी के अनुसार भक्त भगवान से सभी की रक्षा करने और जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी को समाप्त कर रहे हैं.