Loading...

ज्येष्ठ मित्र मंडल का 16 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया



फुल गेंदवा ना मारो : मन्नाडे स्पेशल का आयोजन 

नागपुर। नगर की सुप्रसिध्द सामाजिक तथा सांस्कृतिक संस्था 'ज्येष्ठ मित्र मंडल" के 16 वें “स्थापना दिवस" पर जरीपटका स्थित “मातेश्वरी भवन" मे मन्नाडे स्पेशल संगीतमय कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम के सौजन्यकर्ता सर्वश्री महेशकुमार आनंदानी, मुरली वाधवानी, मोहन चोईथानी, हरीष केवलरामानी, व रितेशकुमार रोचलानी थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना व संक्षिप्त परिचय मंडल के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहूजा ने रखी। इस अवसर पर उपस्थित सभी सौजन्यकर्ताओं का सत्कार शॉल व श्रीफल द्वारा किया गया। 

सभी गायक व वादक कलाकारों का परिचय करवाते हुये उन्हें मंच पर आमंत्रित किया गया व हर्षध्वनी से उनका सत्कार किया गया। स्वागत समारोह का मंच संचालन मंडल के सहसचिव रमेश सचदेव ने किया। 

संगीतमय कार्यक्रम की शुरुवात करते हुये मंच सुप्रसिध्द उद्घोषक डॉ. मनोज साल्पेकर को सुपुर्द किया। गायक कलाकारों में अमर कुलकर्णी, ओंकार वैद्य, सायली मास्टे, आकांक्षा चारभाई ने एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति देते हुये तू प्यार का सागर है, ऊपर गगन विशाल, चुनरी संभाल गोरी, झूमता मौसम मस्त महीना, मुड मुड के ना देख, दिल का हाल सुने दिलवाला, प्यार हुआ इकरार हुआ, आजा सनम मधुर चांदनी में हम, जिंदगी कैसी है पहेली, एक चतुर नार, ऐ मेरी ज़ोहराज़बी अंत में लागा चुनरी में दाग गाकर कार्यक्रम का शानदार व सफल आयोजन किया। 

की-बोर्ड पर आनंद मास्टे, वायलिन पर अमर शेंडे, तबले पर पंकज यादव, मायनर पर विक्रम जोशी, ऑक्टोपॅड पर अक्षर हरले ने साथ दिया। आभार मंडल के सचिव लक्ष्मण पेशवानी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री सुखदेव भागचंदानी, सुरेश आहूजा, अॅड. ओमप्रकाश हरवानी, रमेश असनानी, शंकरलाल कृपलानी ने अथक प्रयास किया। यह जानकारी मंडल के सहसचिव रमेश सचदेव ने दी।

कला 7903176920089928846
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list