नागपुर महाराष्ट्र के अमोल वैद्य बने मिस्टर इंडिया ग्लोब विनर २०२०
नागपुर। शहर के मिस्टर अमोल वैद्य ने गुरुग्राम के रैडिसन होटल, उद्योग विहार में २० दिसंबर को रेड्विंग्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ रवि रंजन कुमार अर्चना पाल द्वारा आयोजित मिस्टर, मिस एंड मिसेस इंडिया ग्लोब २०२० में 'मिस्टर इंडिया ग्लोब २०२०' के विनर का ख़िताब अपने नाम किया है.
वह वन डायरेक्शन मॉडलिंग इंस्टिट्यूट नागपुर के निर्देशक, फैशन कोरियोग्राफर इमरान शेख और फैशन कोरियोग्राफर मिस डीसी इंडिया पायल शाहू से मॉडलिंग की शिक्षा ले रहे थे। 2019 से क्लास जाना शुरू किया, इस दौरान उन्होंने एक मॉडल किस तहर से होते है और मॉडल बनने के लिए किन गुणों की जरूरत होती है, वो इमरान शेख सर और पायल शाहू मैडम से सीखा।
इस दौरान उन्होंने इंडिया ग्लोब २०२० के ऑनलाइन ऑडिशन में भाग लिया। उन्होंने नागपुर का प्रतिनिधित्व किया। मिस्टर इंडिया ग्लोब २०२० ख़िताब के साथ ही अमोल ने मिस्टर इंडिया हेरिटेज और मिस्टर ऐटिटूड २०२० का सब्टाइटल भी अपने नाम किया है।
इस शो में सेलिब्रिटी जूरी बिग बॉस फेम विवेक मिश्रा, एमटीवी फेम सागर आनंद और नितिन आहुजा, नेहा काला, काफिल अहमद फ़िल्म डायरेक्टर, महेश गौतम फ़िल्म कोरियोग्राफर और टॉलीवुड एक्ट्रेस ट्वींकल कपूर रहे। अमोल ने अपनी सफलता का श्रेय मॉडलिंग गुरु इमरान शेख, पायल शाहू, माँ माधुरी वैद्य और बहन करिश्मा वैद्य को दिया।
परिवार के सदस्यों ने भी बहुत मदत की, आत्मविश्वास पाने के लिए की कुछ कर सकता हूं।
अमोल ने बताया की अब उनका अगला लक्ष्य है पीटर इंग्लैंड प्रतियोगिता में जीत हासिल करके अपने गुरु का नाम रोशन करना।