जय जय शिवशंकर...
गायकों ने की धमाल, दर्शकों ने बजाईं तालियां
नागपुर। जय जय शिवशंकर जैसे लोकप्रिय गायक लता मंगेशकर और किशोर कुमार के गीतों को प्रस्तुत कर गायकों ने धमाल प्रस्तुति दी। गायकों के इस मस्तीभरे अंदाज ने फेसबुक के दर्शकों को खुश कर दिया। शिव इवेंट्स द्वारा सोमवार को मधुर गीतों का कार्यक्रम 'गाता रहे मेरा दिल - भाग 9' प्रस्तुत किया गया।
प्रसिद्ध गायक लता मंगेशकर और किशोर कुमार के गीतों पर आधारित इस कार्यक्रम की परिकल्पना राजू चोपड़े ने की थी। निदेशक शिव राज कार्यक्रम के आयोजक थे। समन्वयक रूपाली राय थीं। अशोक बागुल और हरीश कश्यप अतिथि गायक के रूप में उपस्थित थे जबकि कल्याणी पुसदकर, वनिता डेंग, प्रकाश बिसेन, सीमा सिंह, जया धाबेकर जैसे गायक भी मौजूद थे।
कल्याणी के लग जा गले इस प्रेम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत मजबूती से की। हरीश कश्यप ने कुछ ना कहो, ओ मज़ी रे, आनेवाला पल जैसे मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। शिवराज ने जया धाबेकर के साथ जय जय शिवशंकर गीत की प्रस्तुति दी। अशोक बागुल ने मराठी युगल गीत अश्विनी ये ना को कल्याणी के साथ प्रस्तुत किया और दिल क्या करे गीत का भी प्रदर्शन किया।
उन्होंने देखा ना हाय रे के साथ कार्यक्रम का समापन किया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मंच संचालक आसिफ खान ने इस अवसर शानदार मंच संचालन किया। इस आयोजन को शिव इवेंट्स के फेसबुक पेज से लाइव स्ट्रीम किया गया।