पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर रायुकाँ का हल्लाबोल
नागपुर। आज राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस नागपुर शहर जिल्हा की ओर से नागपुर शहर जिल्हाध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में लगातार बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर आज केंद्र सरकार के विरोध में आंदोलन किया गया व संविधान चौक से जिल्हाधिकारी कार्यालय मोर्चा निकाला गया व जिल्हाधिकारी को ज्ञापन सौपा शैलेन्द्र तिवारी ने कहा की झूठे आश्वान देकर जबसे केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार आयी है तबसे यह सरकार ने गरीबो का खुन चूसने का काम किया है और लगातार यह सरकार मे मंहगाई व पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़े है,
कोरोना के वजह से वैसे ही आमजनता पहले से परेशान है अनेक युवाओ के जॉब चले गए है अनेक लोग बेरोज़गार है, आम नागरिक वैसे है पहले से महंगाई से परेशान है ऊपर से डीज़ल पेटोल के बढते हुए दामो ने गरीबो की 2 वक़्त की दाल रोटी भी मुश्किल करदी है,व इस विषय पर नागपुर के सांसद नितिन गडकरी व भाजपा के पदाधिकारी भी चुप क्यों है यह प्रश्न भी शैलेन्द्र तिवारी ने उपस्थित किया है। जल्द से जल्द पेटोल डीज़ल के दाम कम करने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसी बात शैलेन्द्र तिवारी ने कही है।
इस अवसर पर महेंद्र भांगे, अमोल परपल्लीवार, सौरभ मिश्रा, लक्ष्मी सावरकर, संजय तिवारी, राकेश बोरीकर, अनिल बोकड़े, विश्वास पखिड्डे, प्रणय जांभुलकर, राहुल पांडे राजेश मासुरकर, राजेश तिवारी, रवि मारशेट्टीवार, विशाल खरे, रुद्र धाकडे, सरवर अंसारी, राजेश अधव, रोशन मासुरकर, राजा सोनकुसरे, सूफ़ी टाइगर, तौशिफ शेख़, धिरज भंडारे, चूडामण डोंगरे, रोशन नंदनवार, प्रभाकर घोराडकर, तुषार भाटी, विश्वजीत सावडिया, हर्षवर्धन बेले, निखिल चाफेकर, उमेश पाटणकर,
नागेश वानखेड़े, विलास भारद्वाज, कमलेश बांगडे, शेखर पाटिल, मनिष मोरे, मनीषा शाहु, प्रमोद कोल्हे, सैय्यद शाहबाज, आनंद चहाने, तनवीर खान, नासीर अंसारी, मिनल रूपनारायण, ज्योती मेश्राम, शिल्पी सांगोले, पुनम कोचे, किरण दिडसे, मिना भैसारे, समिता वासनिक, सुनीता खत्री, शानु शाहु दद्दू चाफेकर,राहुल चाफेकर आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।