Loading...

वेदप्रकाश आर्य को मिल रहा है भारी जनसमर्थन



प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत पानी दर बढ़ाने के विरोध व  निजी कंपनी का ठेका रद्द करने के लिए भूख हड़ताल

नागपुर। पानी निजीकरण और प्रति वर्ष पानी के भाव बढ़ाने के विरोध में गांधी पुण्यतिथि से नागपुर महानगर पालिका, सिविल लाइंस में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है। दूसरे दिन भी जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। 

आज उन्हें नागपुर के पूर्व महापौर राजेश तांबे, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले, उपाध्यक्ष प्रदेश राकांपा राजाभाऊ ताकसांडे, धनराज फुसे, बजरंगसिंह परिहार, ज्वाला धोटे, कविता लारोकर, सुधीर पाटिल, विजय सोमकुंवर, योगेश नारबारिया, एस सरकार, संजय शेवाले, संतोषसिंह ठाकुर, शिव बैंडे, मुना तिवारी, अविनाश शेरेकर, सचिन ऊके, जगन केवलरामानी, रेखाताई कुपाले, ज्योति लिंगाई, हरीश टेवानी, अशोक आहूजा, जीतू केवलरामानी, राजू तुलसी, कार्तिक लारोकर, सागर लारोकर, नीलेश कोहले, 

जसविंदरसिंग सैनी, जसवीर कौर सैनी, लीलाधर घोरले, किरण, खंडाइत,दीपक यादव, करन यादव, सूरज मसराम, ओमप्रकाश यादव, राजेश टेमभुरने, मछिन्द्र आवले, श्रीकांत नागभीड़कर, शुशांत मून, प्रशांत लांडगे,उमाकांत मसराम, प्रमोद जोंधले, किशोर बहादुरे आदि सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं का समर्थन मिल रहा है।

आन्दोलन 7685939187262963130
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list