निबंध प्रतिस्पर्धा में सृष्टि मथरानी रही अव्वल
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_91.html
स्पर्धाओं में प्रिया, तनीषा, रानी ने मारी बाजी
नागपुर। ओरिएंटल इंश्योरेंस द्वारा सतर्कता जागरुकता सप्ताह विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बी जी श्रॉफ गर्ल्स हाय स्कूल व जूनियर कॉलेज जरीपटका की शिक्षका व छात्राएँ विजयी रही. ओरिएंटल इंश्योरेंस के क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर में चित्र पर आधारित कहानी लेखन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया.
जिसमें बी जी श्रॉफ गर्ल्स हाय स्कूल छात्राएँ कु. प्रिया गोरखेडे, कु. तनिषा सहारे व कु. रानी दिवाने ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया. इस दौरान निबंध प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसका विषय था, फर्जी या पहचान छिपा कर की गई शिकायतों के दुष्प्रभाव एवम् विश्वसनीयता जिसमे सहायक शिक्षिका सृष्टि मथरानी विजेता रही.
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से हेमंत रंगशाही द्वारा विजयी शिक्षिका व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शाला की प्राचार्या चित्रा दौलतानी ने सभी विजेताओं का अभिनंदन कर स्वागत किया.