26 फरवरी को तृतीयपंथी समाज की रानी ढवले को शक्ति पुरस्कार
https://www.zeromilepress.com/2021/02/26.html
नागपुर। छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती व श्रीमंत छत्रपति उदयनराजे भोसले के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र राज्य राजे प्रतिष्ठान व कामगार सेना पनवेल शाखा द्वारा शक्ति पुरस्कार के लिए शहर की तृतीयपंथी समाज की रानी ढवले के नाम की घोषणा की गई है।
26 फरवरी को पनवेल में आयोजित कार्यक्रम में विविध मान्यवरों व विरोधी पक्ष नेता देवेन्द्र फडणवीस की उपस्थिति में रानी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जा रहा है।
