Loading...

मोटवानी पांचवी बार जेडआरयूसीसी सदस्य निर्वाचित




नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वागत
 


नागपुर। पूरे विदर्भ की 13  लाख व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 77 साल पुराने मध्य भारत के सबसे बड़े संग़ठन नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अश्विन भाई मेहाडिया ने  गुरुवार को प्रताप मोटवानी का दुपट्टा पहिना कर और बुके देकर सत्कार किया। 

चेम्बर के अध्यक्ष अश्विन भाई मेहाडिया ने बताया कि चेम्बर की रेलवे कमेटी के संयोजक प्रताप मोटवानी नाग विदर्भ ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि के रूप में लगातार पांचवी बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य (वर्ष 2021 से 2023) तक निर्वाचित हुए है। जो कि बेहद खुशी का विषय है। उन्होंने चेम्बर की तरफ से मोटवानी का स्वागत करते और बधाई देते हुए कहा कि गत 25 वर्षों से रेलवे सलाहकार समिति में कार्य करना सराहनीय है। 

इस अवसर पर नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव रामावतार तोतला ने कार्यक्रम का संचालन कर हर्ष प्रकट  बताया कि इस बार चेम्बर को  रेलवे की चारों कमेटियों का प्रतिनिधित्व मिलेगा। चेम्बर के उपाध्यक्ष अर्जुन आहूजा और संजय अग्रवाल ने भी मोटवानी को लगातार पांचवी बार जेडआरयूसीसी सदस्य निर्वाचित होने पर खुशी जताई जिसके लिए सभी का धन्यवाद करते हैं। चेम्बर के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति  होने पर व्यापारियों की रेलवे से जुड़ी समस्याओं का पूरा समाधान करेंगे।
सम्मान 2027101702915824088
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list