विविधता में एकता भारतीय संस्कृति का आधार स्तंभ : वेणुगोपाल
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_255.html
नागपुर। आर्य विद्या सभा द्वारा संचालित दयानंद आर्य कन्या विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का कार्यक्रम शाला के प्रांगण में आयोजित किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम हाई स्कूल की अध्यापिका सिमरन ज्ञानचंदानी तथा कनिष्ठ महाविद्यालय की प्राध्यापिका हर्षा मानवटकर ने मातृभाषा के कम होते प्रयोग पर चिंता जाहिर करते हुए लुप्त होती मातृभाषाओं के अधिकाधिक प्रयोग के साथ उसका महत्व विस्तार से समझाया.
प्राचार्या तेजिंदर वेणुगोपाल अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि विविधता में एकता भारतीय संस्कृति का आधार स्तंभ है. इसे बरकरार रखने के लिए उन्होंने मातृभाषा के अधिकाधिक प्रयोग का आह्वान किया. इसके पश्चात कक्षा दसवीं प्राविण्यता (मेरिट) प्राप्त छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ देश भक्ति गीत प्रतियोगिताओं तथा उलझे गीत प्रतियोगिता की छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम का संचालन संगीता ज्ञानचंदानी ने किया. आभार प्रदर्शन प्राचार्या भारती कालरा ने किया. कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से हुआ. इस कार्यक्रम का सफल आयोजन संस्था अध्यक्ष अशोक कृपलानी, संस्था सचिव दीपा लालवानी तथा इंचार्ज वेद प्रकाश आर्य के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.
