मै दिल तू धड़कन ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_320.html
नागपुर। वी 5 एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड ने सोमवार को ऑनलाइन कार्यक्रम 'मै दिल तू धड़कन' का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत इंसाफ का मंदिर है ये गीत से हुई। गाने का प्रदर्शन योगेश आसरे ने किया।
इसके बाद रितेश कुलसंगे ने भीगे होट तेरे, मनोज बांगडकर ने बरखा रानी ज़रा, जुबा पे दर्द भरो, तोबा ये मतवाली चाल, शोएब खान ने तू ही हर जगह, ये तूने क्या किया, इरफान खान ने हर खुदा, कहो ना कहो इन गानों को परफॉर्म किया।
अतिथि गायिका संजीवनी बूटी ने तू क्या जाने बेवफा, रुही सूर्यवंशी ने पिया तू अब तो आजा, संजीवनी और प्रशांत वलिवकर जाने दो ना का प्रदर्शन किया। योगेश आसरे और संजीवनी ने मिलकर आवाज देके हम तुम बुलाओ से युगल गीत गाय जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। निर्देशक नितिन झाडे ने शीर्षक गीत मै दिल तू धड़कन का प्रदर्शन किया, और अनिल पिल्ले ने प्यार मांगा है तुम्ही से, रुही सूर्यवंशी और शोएब खान ने भीगी भीगी रातो में का प्रदर्शन किया।
संजीवनी और मनोज ने किस राह मे किसी मोड पार को प्रस्तुत किया। अदिति सिरसावन और शोएब ने आवारा यह युगल गीत का प्रदर्शन किया। प्रशांत वालिवकर ने घर से निकलते ही, तेरे नाम हमने इस गीतों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन अमोल शेंडे ने किया। कार्यक्रम के समन्वय योगेश आसरे द्वारा किया गया था और संगीत संयेाजन मंगेश पटले और नंदू गोहने का था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में रसिक ने भाग लिया।
