Loading...

पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को करे सम्मानित : एड. निशांत गांधी



राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठ के कुलगुरु को सौंपा ज्ञापन 

नागपुर। शहर के अनेक खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से देश के अनेक अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक प्राप्त किये हैं, उनको गौरवान्वित करने के लिए केंद्र सरकार ने अर्जुन पुरस्कार व अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वालों के प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया है, उसी तर्ज पर शहर के इन खिलाड़ियों को भी सम्मानित करने की मांग एड. निशांत गांधी ने की. इस संदर्भ में उन्होंने नागपुर विद्यापीठ के कुलगुरू को एक ज्ञापन भी सौंपा. 

शहर में छत्रपति पुरस्कार प्राप्त अनेक खिलाडी व प्रशिक्षक हैं. खिलाडियों व प्रशिक्षकों को मिले पुरस्कारों की प्रदर्शनी विद्यापीठ के डी. लक्ष्मीनारायण परिसर के क्रीडा मैदान में लगाई जानी चाहिए ताकि मैदान में आने वाले खिलाडी और प्रशिक्षकों को इससे प्रेरणा मिल सके साथ ही मैदान में बाहर से आने वाले खिलाडी और प्रशिक्षक भी इससे प्रेरणा ले सके. यह निवेदन एड. निशांत गांधी ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी से किया. 

इस विषय पर कुलगुरु ने चर्चा करते हुए सभी पुरस्कार प्राप्त करने वालों को न्याय देने की बात पर कुलगुरू ने हामी भरी व निवेदन को सकारात्मक प्रतिसाद दिया. इस अवसर पर व्यवस्थापन परिषद के सदस्य विष्णु चांगदे, दिनेश रिशराम, डॉ. नितीन कोंगरे, डॉ. सुचिता दलाल, सीनेट सदस्य वामन तुर्के, छत्रपति पुरस्कार विजेता पीयूषि आंबुलकर व नरेन्द्र गांधी प्रमुखता उपस्थित थे.

सम्मान 1706896267023755230
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list