एलबीटी मूल्यांकन में हो रही कठिनाइयां : आईसीएआई
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_759.html
नागपुर। आईसीएआई की स्थानीय शाखा मनपा कार्यालय में जाकर महापौर दयाशंकर तिवारी का सत्कार किया और एलबीटी मूल्यांकन के लिए हो रही कठिनाइयों का एक ज्ञापन सौंपा.
शाखा के अध्यक्ष सीए साकेत बागडिया ने महापौर को शाखा द्वारा दी जा रही विभिन्न गतिविथियों की जानकारी देते हुए कहा की हमारे शहर में कोविड 19 मामलों की संख्या बढ़ रही है.
कोरोना जैसे कठिन समय में व्यापार और उद्योगों के लिए एलबीटी मूल्यांकन कठिनाईयों का कारण बनता जा रहा है. शहर में तेजी से फैल रही महामारी को नियंत्रित करने के लिए लोगों को समारोह पर प्रतिबंध लगाने के लिए मनपा द्वारा बहुत अच्छा कदम उठाया गया है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में एलबीटी विभाग द्वारा जारी किये गये आदेशों के अनुसार अगर कोई अपील दायर करनी हो तो उन्हें अपील स्वीकार करने के लिए पूर्व जमा राशि के रूप में 30 प्रतिशत बकाया भुगतान करने की आवश्यकता होती है. इसके साथ ही इससे होने वाली तकलीफों से भी महापौर को अवगत कराया गया.
महापौर ने शाखा की समस्याएं सुनीं और मुद्दे के लिए जल्द से जल्द सकारात्मक कारवाई का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मुख्य रुप से सीए. संजय एम. अग्रवाल, सचिव, सुनील अग्रवाल, एड. निशांत गांधी, सीए. सुरेन दुरगकर, पूर्व चेयरमैन और सीए जुल्फेश शाह उपस्थित थे.