Loading...

सिंधु युवा फोर्स की अपील पर युवाओं ने किया प्लाज्मा डोनेट





नागपुर। शहर में प्लाज्मा की कमी के कारण हास्पिटल में भर्ती मरीजों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार मरीजों की जान भी जोखिम में आ जाती हैं. गंभीर हालातों को देखते हुए शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स ने नगरवासियों से प्लाज्मा डोनेट की अपील की थी. 

संस्था अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने बताया कि संस्था की पहल पर प्लाज्मा डोनेट करने युवा वर्ग आगे आ रहा हैं. 'जीवन मे किसी के काम आ पाये.. यही तो जीवन का सही अर्थ' को जीवन मे अमल में लानेवाले आज पहले भी प्लाज्मा डोनेट कर चुके राजेश मनशानी, अमित मंगलानी, 6 वी बार प्लाज्मा डोनेट करनेवाले नरेश चोटवानी, 4 थीं बार प्लाज्मा डोनेट करनेवाले रोहित बदलानी ने प्लाज्मा डोनेट कर अभियान की शुरुवात की. 

लाईफ लाईन ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट करने पहुंचे युवाओं का आभार संस्था की ओर से व्यक्त किया गया. केवलरामानी के अनुसार संस्था के सदस्यों द्वारा दानदाताओं से संपर्क कर प्लाज्मा डोनेट के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं. जीवनदायी अभियान रक्तदान, प्लाज्मा दान के लिए समस्त सदस्यगणों का भरपूर सहयोग मिलने की जानकारी गुड्डू केवलरामानी ने दी.
सामाजिक 258109847086937313
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list