Loading...

नागपुर में कोरोना हॉटस्पॉट में रूपांतरित हुए अनेक इलाके




नागपुर। शहर में विगत ३ से ४ दिनों से कोविड संक्रमितों की संख्या तेजी कके साथ बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने विगत ७ दिनों में मिले कोविड मरीजों के इलाकों का पता किया। उन्होंने पाया कि करीब ८ से ९ इलाके हॉटस्पॉट में रूपांतरित हो रहे है। इन इलाकों में कान्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट किया जायेगा। इसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) की संख्या बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए। 

बढ़ रहे कोविड संक्रमण को लेकर आयुक्त ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ चर्चा की। जबकि शुक्रवार को उन्होंने व्यापारिक संगठनों व होटल व्यवसायियों के साथ चर्चा की। बताया गया कि मनपा प्रशासन किसी भी तरीके से ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। उसी प्रकार लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़े कदम भी उठाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए है। सभी स्थानों पर कामकाज पर निगरानी रखने के लिए अतिरिक्त आयुक्त के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। 

टीम रोजाना जानकारी इकट्ठा कर रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके आधार पर कदम उठाए जाएंगे। घर-घर जाकर ट्रेसिंग की जाएगी। सब्जीवाले, दूधवाले, दूकानदार, घर कामगार आदि रोजाना अधिकाधिक लोगों के संपर्क में आते है। उन्हें सतर्कता बरतना होगा। स्वास्थ्य विभाग को संबंधितों की नियमित जांच के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि तबेलों की जांच के लिए मनपा की ओर से टीम गठित की जाएगी। मनपा आयुक्त के अनुसार शहर में खामला, स्वावलंबीनगर, जयताला, अयोध्यानगर, बीडीपेठ, वाठोड़ा, दिघोरी, जरीपटका, जाफरनगर आदि इलाकों में लगातार कोविड के मरीज मिल रहे है। इसके अलावा कई हाउसिंग सोसाइटियां हैं जहां पर संक्रमित मिल रहे है। 

मनपा आयुक्त ने हाउसिंग सोसाइटीज से आह्वान किया है कि अगर किसी सोसाइटी में एक भी व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो वहां रहने वाले हर परिवार को सतर्क रहने की जरूरत है। हर व्यक्ति कोविड की जांच करवाए। अगर किसी सोसाइटी में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो वहां के संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा जाएगा।
स्वास्थ्य 4359224117665996898
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list