विद्योत्तमा फाऊंडेशन ईकाई का रंगारंग साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_88.html
नागपुर। संस्था की नागपुर इकाई का गूगल मीट पर कार्यक्रम संपन्न हुआ. सभी की शानदार जानदार प्रस्तुति ने आज पटल को रंगारंग बना दिया. अविनाश के संचालन ने सभी को बांध कर रखा. अध्यक्ष सुबोध मिश्रा द्वारा संस्था का परिचय व संस्था की परिकल्पना ने एक नव रुप की संस्था बने ऐसी आशा व्यक्त की।
अतिथियों का परिचय नागपुर ईकाई की महासचिव पूनम मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष डा सागर खादीवाला वरिष्ठ साहित्यकार, नागपुर विद्यापीठ की डा वीणा दाढे, डा मीनू पाण्डेय भोपाल से सबका परिचय पढा. कार्यक्रम की अतिथि डा वीणा दाढे के ज्ञानवर्धक संबोधन से अनेक जानकारी प्राप्त हुई. विशेष अतिथि डा मीनू पाण्डेय का संक्षिप्त किंतु सुंदर संबोधन, वहीं आस्ट्रेलिया से अमीता शाह का माहिया ने मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं मीरा जोगलेकर व अंबरीश जोगलेकर की शानदार सुरीली प्रस्तुति ने सबको रोमांचित कर दिया.
वरिष्ठ लेखिका प्रभा मेहता का सुप्रसिद्ध शहनाई वादक विस्मिल्लाह खान जी के संग बिताए पल को सुन समूचा पटल वासंतिक हो गया. डां राजेंद्र राय की कविता, प्रो. सोनल कालमेघ की शानदार प्रस्तुति ने उर्दू गजल की याद दिला दी. रुबी की वासंतिक प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया वही उत्तराखंड के देहरादून से सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा रामविनय सिंह एंव शिवमोहन सिंह की वसंत का इश्क की गजल ने सबका दिल जीत लिया.
धनबाद से मेहा मिश्रा की शानदार प्रस्तुति ने हिन्दी साहित्य की याद दिलाई. कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती समक्ष दीप प्रजवल्लित कर व प्रतिची सहस्त्रबुद्धे द्वारा सुरीली सरस्वती वंदना व सुहानी सहस्त्रबुद्धे द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया . कार्यक्रम की प्रथम काव्य पठन डा पूनम पिसे की सुरीले कंठ मे वासंतिक रचना प्रस्तुत हुई. डा सुमीता, किरण हटवार दिपिका ने शानदार प्रस्तुति दी. नागपुर ईकाई के अध्यक्ष ने बनारस से आभार प्रर्दशन से पूर्व उत्तराखंड के हादसे पर दुख जताते हुए सभी मृतकों को श्रध्दांजलि अर्पित की व आभार प्रर्दशन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध मिश्रा ने नागपुर कार्यकारिणी का विस्तार कर अविनाश बागडे को उपाध्यक्ष पद व राजेश स्वामनानी को मिडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी.
कार्यक्रम मे देश के हर कोने से लोग उपस्थित थे, नागपुर से मीरा रायकवार, प्रसिद्ध गजलकार माधुरी राऊलकर, व्यंग्य कार अनिल मालोकर, नासिक से सुनीता माहेश्वरी, अनुभी माहेश्वरी, बृजेश शर्मा, देहरादून से आ. इंदू कोचगावे, एस जेजवानी, प्रदीप भट्ट, आस्ट्रेलिया से आशा नागपाल व अनेक लोगो ने पटल पर कार्यक्रम का आनंद लिया. अंत में कार्यक्रम की संयोजिका पूनम मिश्रा पूर्णिमा ने सभी को आज कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
