वीएसएसएस महाराष्ट्र की महिलाओं के उपक्रम की रही है सराहना : मोटवानी
नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले संग़ठन विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डॉ हीना मुनियार, और महासचिव श्रीमती सुनीता जेसवानी के मार्गदर्शन में जिस सिंधी परिवार में कन्या की शादी जन्मदिन या कोई भी खुशी का अवसर हो नागपुर के बेहद ही मशहूर कीर्तनकार भाई साहब विजय सिंह जी और उनकी टीम उनके घर कीर्तन कर निहाल करेंगे। यह सुविधा पूरी तरह निस्वार्थ और निःशुल्क रहेगी। महाराष्ट्र महिला टीम के इस कार्य की समस्त महाराष्ट्र में सराहना हो रही है।
महाराष्ट्र टीम की अध्यक्ष डॉ हीना मुनियार, महासचिव सुनीता जेसवानी कार्यकारी सचिव साक्षी थारवानी, डॉ भाग्यश्री खेमचंदनी, करिश्मा मोटवानी ,विद्या बाखरू, मुस्कान थारवानी, पुनिता आमेसर, कोषाध्यक्ष मुस्कान ठाकुर और महाराष्ट्र की चीफ एंकरिंग और इवेंट रचेयिता, उपाध्यक्ष लीना रुघवानी, डॉ रीना कृपलानी, जयश्री छाबरानी, सुधा जेसवानी, नीलम ठाकुर, रश्मि कौरानी , अकोला से आशा वीरवानी, शेगांव से गीता काछेला, डॉ मनीषा मनवानी, नीलम ठकरानी, गोंदिया से दिव्या भोजवानी सहित पूरी टीम बेहतर कार्यो से प्रभावित कर रही है।
महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि बुधवार को महाराष्ट्र महिला टीम ने विश्व सिंधी सेवा संगम के एकसाथ 100 सदस्य बना कर बेहद सराहनीय कार्य कर समाज को जोड़ने का बेहतरीन कार्य कर आनंदित कर दिया। महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के कार्यालय आकर अध्यक्ष डॉ हिना मुनियार महासचिव श्रीमती सुनीता जेसवानी, कार्यकारी सचिव साक्षी थारवानी, उपाध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, सचिव करिश्मा मोटवानी और विद्या बाखरू ने सदसयता फॉर्म जमा करवाये मोटवानी ने उनकी प्रशंसा कर कहा सभी बहनो में गजब की कार्य करने की क्षमता है।
बहिनो की टीम पर मुझे बेहद नाज है। सोमवार को अकोला से श्रीमती आशा वीरवानी ने 50 सदस्य बनाय। उसी तरह पूर्व नागपुर की युवा अध्यक्ष श्रीमती धुर्वी मोटवानी ने अंडर 30 के तहत 20 सदस्य बनाये सभी को मेरा दिल से सलाम और सभी का अभिननन्दन, बहनों ने साबित कर दिया कि नारी शक्ति बेहद ताकतवर है वह पुरूषों से बढ़कर है।
