Loading...

मानवता के खातिर करे प्लाज्मा डोनेट : केवलरामानी



सिंधु युवा फोर्स ने की मार्मिक अपील

नागपुर। शहर में इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है । सिंधु युवा फोर्स के अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी का कहना है कि नागपुर महानगर पालिका एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड -  19 के संक्रमण को रोकने का प्रयास जारी है । दुसरी ओर इस समय शहर की अस्पतालों में जो मरीज भर्ती है वे लगभग गंभीर रूप से संक्रमित हैं. 

डाक्टरो द्वारा मरीजों को दवाईयों द्वारा ठिक करने का प्रयास किया जाता है और जब दवाईयों से मरीज ठीक नहीं हो पाता तब प्लाज्मा थैरेपी का उपयोग कर कोशिश की जाती है. केवलरामानी ने कहा कि शहर में प्लाज्मा थैरेपी का परिणाम अच्छा रहा है और इस समय अमरावती, अकोला, भंडारा, गोंदिया, वाशिम जैसे शहरों में कोविड - 19 से संक्रमित मरीजों कि संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है. 

इन शहरों में भी मरीजों को ठीक करने के लिए डाक्टरों द्वारा प्लाज्मा थैरेपी से उपचार किया जा रहा है. एक तरफ नागपुर शहर के मरीज एवं दुसरी ओर अन्य शहरों के मरीजो़ को प्लाज्मा कि पुर्ती करना संभव नहीं हो रहा, इसका कारण प्लाज्मा दानदाताओं की कमी होना. 

लाकडाऊन में व्यापार व्यवसाय बंद थे तब कोविड - 19 से ठीक हुए मरीजों के पास समय था , वे तुरंत प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आते जा रहे थे लेकिन इस समय व्यापार सुचारू रूप से शुरू होने के कारण वे समय नहीं निकाल पा रहें हैं . इस समय  शहर की समस्त ब्लड बैंकों में हर रोज़ 100 से अधिक युनिट प्लाज्मा की मांग है पर सभी मरीजों को समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा है जिसके कारण कोविड 19 मरीजों की जान का भय बना रहता है। 

जो लोग कोविड 19 से ठीक हो चुके हैं और वे 14 दिन होम कोराटांइन से बाहर आ चुके हैं उनका 15 दिन पश्चात एंटिबाडी टेस्ट किया जाता है अगर उनकी  एंटीबाडी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार हो जाती है तभी उनसे प्लाज्मा डोनेट करवाया जाता है. सिंधु युवा फोर्स ने नगर वासियों से  जो कोविड 19 से ठीक हो चुके हैं मानवता की खातिर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे  आने की मार्मिक अपील की है.

सामाजिक 2967384848880967484
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list