डाॅ मीनू पांडेय राष्ट्रीय समाज रत्न सम्मान से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_35.html
कटनी। कला और संस्कृति की विरासत संजोए महाकौशल की धरती, कटनी के आडिटोरियम में मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय समाज रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से लोगों ने शिरकत की।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि थे भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामरतन पायस, विशिष्ट अतिथि थे पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव, नगर निगम कमिश्नर सत्येंद्र धाकडे, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, महिला बाल विकास अधिकारी श्री नयन एवं सारस्वत अतिथि थे जिला चिकित्सालय, सी एम एच ओ प्रदीप मौर्या एंव जन जागरण समिति मुंबई के अध्यक्ष श्री धर्मेंन्दर शुक्ला एवं जिला कलेक्टर प्रियंका मिश्रा।
आप सभी ने भोपाल से पधारीं डाॅ मीनू पांडेय नयन को राष्ट्रीय समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया। भारत के अनेक कर्म योगियों को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया । समारोह का भव्यआयोजन एडवोकेट एवं समाज सेवी मंजुषा गौतम ने किया। डाॅ मीनू पांडेय की संस्था आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया।