प्रकाश हेडाऊ को राष्ट्रीय समाजसेवा रत्न पुरस्कार
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_281.html
नागपुर। अस्तित्व फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश मोतीराम हेडाऊ, पिछले पच्चीस वर्षो से किसी ना किसी प्रकार से लोगो की सेवा करते आ रहे है, दस वर्ष पुर्व उन्होने अपने कार्य से और लोगो को जोडने के उद्देश्य से अस्तित्व फाऊंडेशन नामक संस्था की स्थापना की। जिसके माध्यम से निरंतर समाज हित के कार्य आज भी शुरू है।
सैकडों बच्चों को संस्कारक्षम एवं उनके व्यक्तीमत्व विकास के लिये कार्य जारी है। हर वर्ष सैकडों गरीब एवं जरूरत मंद बच्चों को शिक्षा सामग्री की मदत करना, इसके अलावा अंधश्रद्धा एवं कुप्रथाओं के बारे मे जागृत करना, अग्नि सुरक्षा, रस्ता सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, प्रेरणा दायक उद्देश्य आदी विषयों पर स्कुली बच्चों को शिक्षित करणे का कार्य स्वयं कर रहे है।
अपने प्रयास से बच्चों को शिक्षा के लिये प्रेरीत कर उन्हे आवश्यक मदत भी दे रहे है। साथ हि साथ समाज को रोगमुक्त बनाने हेतू निरंतर चिकीत्सा जांच एवं रक्तदान शिबीर का आयोजन करते है, स्वयं आज तक 30 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके है।
फिलहाल चल रही कोरोना महामारी के समय मे पिछले वर्ष से जरूरतमंद एवं गरीब, मजदूर परिवार को अनाज एवं किराणा सामान की मदत करना, भोजन व मास्क का वितरण करना, लोगो को कोरोना काल मे अपनी सुरक्षा एवं कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये जागृत करना, अपने लेख और संदेश द्वारा लोगो का मनोबल बढाना, कोरोना काल मे हो रहे अपघात एवं अपराध से जागृत करना आदी कार्य उनके मार्गदर्शन मे संस्था की ओर से किये जा रहे है।
अपने नौकरीपेशा, सामाजिक दायित्व के साथ एक अच्छे कुशल संयुक्त परिवार की बागडोर संभालते हुये अपने सभी भाईयो को प्रेम, अनुशासन एवं माता पिता के संस्कार की डोर मे बांधे रखते हुये 21 लोगों के संयुक्त परिवार की मिसाल भी कायम की है। परिवार के साथ साथ समाज को भी एकसुत्र मे बांधे रखना उनकी पसंद है।
उनके इसी सेवा कार्य को ध्यान मे रखते हुये दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दिल्ली की ग्लोबल ह्युमन राईट फाऊंडेशन ने 2021 का राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न पुरस्कार देकर सन्माननिय किया। यह कार्यक्रम कोरोना की वजह से वेबीनार के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर संपन्न हुआ। उनके चाहने वालो ने उन्हे समाजहित मे काम करते हुये अागे बढने की शुभकामनाए दि।
इस अवसर पर श्री हेडाऊ ने बताया की उनके इन सामाजिक कार्यो के सफर मे परिवार के सभी सदस्योंका हमेशा साथ मिलता है, इस लिये उन्होने अपने परिवार के सदस्य एवं सभी मित्रो का धन्यवाद व्यक्त किया।