दयानंद और सेवादल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_489.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय जरीपटका और सेवादल महिला महाविद्यालय, सक्करदरा नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में
'राईट टू इंफॉर्मेशन ऐक्ट २००५ : डिस्क्लोजर वर्सेस नान डिस्क्लोजर आफ़ इंफॉर्मेशन' इस विषय पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन ज़ूम एप्प और यूट्यूब पर लाइव किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन वेबिनार में अध्यक्ष के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद NCPCLतथा आर्य विद्या सभा के उपाध्यक्ष घनश्याम दास कुकरेजा ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में में राइट टू इनफार्मेशन एक्ट का महत्व बताते हुए वेबिनार की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। वेबिनार में मुख्य अतिथि के रुप में सेवादल एज्युकेशन सोसायटी नागपुर के अध्यक्ष संजय शेंडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम की प्रस्तावना दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.श्रद्धा अनिल कुमार ने रखी. सेवादल महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण चरडे ने वेलिडिक्ट्री रिमार्क रखा. वेबिनार में रिसोर्स पर्सन के रूप में दादा रामचंद बाखरू सिंधु महाविद्यालय के रजिस्ट्रार सर्टिफाइड RTI ट्रेनर, डीओपीटी भारत सरकार के नवीन अग्रवाल थे. इन्होंने अपने वक्तव्य में राईट टूं इनर्फामेशन एक्ट २००५ इस विषय का अनन्य साधारण महत्व बताते हुए इस विषय की गहन जानकारी दी।
कार्यक्रम में दूसरे रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ. शशिकांत रोहड़े उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ.सीमा निम्बरते ने किया. दादा घनश्याम दास का परिचय डॉ. नीलम वीरानी ने दिया. रिसोर्स पर्सन का परिचय डॉ. प्रवीण देशपांडे ने करवाया. कार्यक्रम का संयोजन दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की डॉ. मोनाली मसीह, सेवादल महिला महाविद्यालय के डॉ. प्रवीण देशपांडे और डॉ.शशिकांत रोकड़े ने किया.
कार्यक्रम के सफलतार्थ दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रद्धा अनिल कुमार और सेवादल महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण चरडे एवं दोनों महाविद्यालयों के समस्त प्राध्यापकों का सक्रिय योगदान रहा.