सामूहिक भवन में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_603.html
आदर्श बहुद्देश्यीय शिक्षण संस्था और साधार परिवार बहुद्देश्यीय संस्था का संयुक्त उपक्रम
नागपुर। आदर्श बहुद्देश्यीय शिक्षण संस्था और साधार परिवार बहुद्देश्यीय संस्था ने संयुक्त रूप से निमजे निवास, झेंडा चौक, महल स्थित सामूहिक भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। कोरोना संक्रमण की वजह से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सार्वजनिक रूप से आयोजन नही कर हो सके किन्तु सामाजिक दूरी का पालन करते हुए और एहतियात बरतते हुए योग किया गया।
योग गुरु और साधार परिवार बहुद्देश्यीय संस्था के अध्यक्ष नरेश निमजे ने योग के आसन सिखाएं और कार्यक्रम का संचालन किया। आदर्श बहुद्देश्यीय शिक्षण संस्था की सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी ने योग से क्या फायदे होते है और योग क्यों महत्वपूर्ण है यह बताया। नरेश निमजे द्वारा शिरसासन किया गया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम में ज्योति द्विवेदी, नरेश निमजे, राहुल शर्मा, शेलेन्द्र खडसे, हिमांशु रणदिवे, लीलाधर मानापुरे ,हिमानी कुकडकर,मुस्कान कुकडकर, प्रधुम गायकवाड़, स्नेहल गायकवाड़, तनु मते, वेदांत कुकड़कर, धनाश्री सोनवाने मौजूद थे।