क्षेत्रीय आयुर्वेद संस्थान को पीपीई किट व स्क्रब सूट दिया निःशुल्क
नागपुर। पूर्व नागपुर नंदनवन स्तिथ क्षेत्रीय आयुर्वेद संस्थान को बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (बी के टी टायर) द्वारा देशपांडे लेआउट समिति व प्रयास ग्रीन सिटी के हस्ते 150 पी पी ई किट व 85 स्क्रब सूट (मेडिकल सूट) निःशुल्क दिया।
यह कार्य समाज सेवी मनोज अग्रवाल के अथक प्रयास से हुआ। श्री विनोद कोचर व उनकी टीम ने आयूष मंत्रालय के असिस्टेंट डायरेक्टर (साइंटिस्ट) डॉ आर गोविंद रेड्डी व उनके हॉस्पीटल टीम को सुपुर्द किया।
डॉ रेड्डी ने श्री कोचर व उनकी टीम को हॉस्पिटल की गतिविधियों की सारी जानकारी दी। पोस्ट कोविड 19 के पेशेंट को यह हॉस्पिटल आयुष 64 के कैप्सूल निःशुल्क दे रहा है। आयूष 64 कैप्सूल आयूष मंत्रालय के रिसर्च करने पर कोविड 19 के पेशेंट को काफी फायदेमंद रिपॉर्ट आने से आयुष मंत्रालय ने इस औषधि को कोविड 19 के पेशेंट को देने की मान्यता दी है।
पेशेंट को अपने रिश्तेदारों से 7 दिन के अंदर की आर टी पी सी आर की रिपॉर्ट व आधार कार्ड देने पर यह औषधि निःशुल्क प्राप्त होती है। अभी हॉस्पिटल में सभी तरह के इलाज किये जाते है और औषधि मुफ्त मिलती है। साथ ही इस हॉस्पिटल में कोविड 19 पेशेंट नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 45 दिन के अंदर इलाज हेतु उसका पूरा पोस्ट कोविड 19 उपचार निःशुल्क किया जाता है, जैसे पूरी औषधि, ब्लड चेक अप सी टी स्कैन वैगरह पूरा उपचार निःशुल्क किया जाएगा।
इस अवसर पर मनोज अग्रवाल, विनोद कोचर, सुनील पाराशर, उमेश वाघमारे, वसंतभाई पांचानी, संतोष अग्रवाल, भाऊराव कोकने, राजीव कतीयरमल, दिलीप तुपकर आदि सदस्य उपस्थित थे।
