आभा पांडे कोरोना योध्दा सम्मान से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_731.html
नागपुर। ब्राह्मण सेना द्वारा आज 25 जून को मस्कासाथ कार्यालय मे ब्राह्मण सेना के अध्यक्ष मनीष त्रिवेदी, शहर अध्यक्ष श्रीमती जयमाला तिवारी व कार्याध्यक्ष प्रतीक त्रिवेदी उपस्थिति थे।
आभा पांडे द्वारा दो वर्ष के कोरोना काल में सर्वधर्म समभाव से समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा की। आभा जी द्वारा आक्सीजन की मशीनें व निचले वर्ग को अन्न वितरण व दवाखानो मे बेड की स्थिति का ध्यान रखा व आभा पांडे सदैव राजनीति में रहते हुए भी समाज का सदैव ध्यान रखा।
किसी विषय पर गंभीरता से नज़र रखते हुए काम किया। महिला होते हुए अपने कार्यक्षेत्र पर तत्परता से लगी रही।
ब्राह्मण सेना के अध्यक्ष मनीष त्रिवेदी ने कहा आभा पांडे द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है। जयमाला तिवारी ने कहा एक महिला नेत्रत्व शहर के अंदर तेज़ गति से आगे बढ़ रही है, आभा पांडे महिलाओ की प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में बिज्जू पांडे, बंटी मिश्रा, नरेन्द्र त्रिपाठी व आदी समाज के लोग उपस्थिति थे।