Loading...

चंद्रभागा नदी के उद्गम स्थान के विकास कार्यों की चंद्रशेखर चिखले ने की समीक्षा


नागपुर। काटोल तहसील के पर्यटन स्थल मेटपांजरा गाँव में चंद्रभागा नदी के उद्गम स्थान को नागपुर जिला परिषद के पुर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले ने आज 23 जुलाई को भेट की। इस दौरान विकास काम की समीक्षा की, जिसमे पर्यटन विकास निधी अंतर्गत 20 लाख रूपये का कंपाऊंड वाॅल काम, पेवींग ब्लाक काम का निरीक्षण किया। 


इन विकास काम के लिए पूर्व गृहमंत्री अनिलबाबु देशमुख के सहयोग से निधी उपलब्ध करवाने का आश्वासन चंद्रशेखर चिखले ने दिया। 

इस अवसर पर उप सरपंच विनोद युवनाते, दिपक झोडे, विनायकराव आसोले, कमलाकर माडेकर, देवराव डोई, शेषराव जोगी, गथगाधर आसोले, अंकुश आसोले, ज्ञानेश्वर झोडे, माणिकराव ताजने, सुरेश आंबुडारे, मोतीराम लोणगाडगे, राजेंद्र परतेती, राजु पुनेवार, सतिश कापसे तथा नागरिक उपस्थित थे।
समाचार 1558138514701249293
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list