Loading...

वीएसएसएस नागपुर के युवाओ का हुआ पदग्रहण


प्रताप मोटवानी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया मार्गदर्शन
 

नागपुर, विश्व सिंधी सेवा संगम महारास्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बुधवार को वीएसएसएस कार्यालय में कार्यकारी महासचिव रीथ रूपानी की  उपस्थिति में नागपुर की युवाओ का पदग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

नागपुर शहर युवा टीम के अध्यक्ष नितिन जेसवानी की अध्यक्षता में उनकी टीम के अन्य पदाधिकारीयो जिसमे अंकुश देवानी, सीए नवीन भोजवानी, जीतू लालवानी, नितिन गोधानी, मुकेश मगनानी, दीपांशु आडवाणी और शुभम लालवानी ने शपथ ली कि वे समाज हित मे निस्वार्थ कार्य करेंगे और वीएसएसएस से सक्रिय रूप से जुड़ कर मानवता की सच्ची सेवा करेंगे। 

महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने युवा टीम का मार्गदर्शन किया। युवा टीम अध्यक्ष नितिन जेसवानी ने उनके आगामी प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी पूरी टीम ने अपने विचार प्रकट किया। अंत मे आभार  प्रदर्शन कार्यकारी महासचिव रीथ रूपानी ने किया।
नियुक्ति 5265971167691232653
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list