आज 29 जुलाई को डाक्यूमेंट्री फिल्म 'ऑक्सीजन' हुई रिलीज
https://www.zeromilepress.com/2021/07/29_29.html
पर्यावरण संरक्षण और मानव जीवन के आस्तित्व का सार्थक संदेश देती है ‘आक्सीजन‘
फिल्म रिलीज को लेकर लोंगो में काफी उत्साह’
नागपुर/मुम्बई। कोरोना महामारी की दूसरी लहर नें पूरे देश मे भयावह हालात पैदा कर दिए। जानलेवा सन्नाटे को चीरती एम्बुलेन्स की सायरन, अस्पतालों से निकलती पीपी किट मे लिपटी लाशें, एक एक सांस के लिए चीखते चिल्लाते लोगों का रेला, श्मशान घाट और कब्रिस्तान पर लाशों की लाइनें, नदियों मे उतराते बिनजले और अधजले लाश, उनपर मंड़राते चील कौंओं का झुण्ड देख हर किसी का कलेजा कांप जा रहा था।
अपनों की उखड़ती सांसो को बचाने के लिए हर कोई आक्सीजन की तलाश मे दर दर भटक रहा था। एक अदद आक्सीजन के लिए सड़क से लेकर अधिकारियों के घर तक लोग चक्कर काट रहे थे। ऑक्सीजन के लिए डाक्टर मरीज और तीमारदार हर कोई भाग रहा था।
ऑक्सीजन के इसी महत्व को आमजन तक पहुचाने के लिए सर्व धर्म समभाव और विश्व शांति के लिए समर्पित धराधाम इंटरनेशनल नें ऑक्सीजन नाम से डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई। जिसे 29 जुलाई को युट्यूब चैनल धराधाम इंटरनेशनल लांच किया गया। आक्सीजन फिल्म पर्यावरण संरक्षण और मानव जीवन के आस्तित्व का सार्थक संदेश देने मे पूरी तरह कामयाब होगी।
फिल्म के निर्माता धराधाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय, डॉ.प्रेम प्रकाश, डॉ. शम्भू पवार एवम निर्देशक सत्य प्रकाश सिंह है। फिल्म की पटकथा सत्यप्रकाश सिंह एवम महेश ओझा ने लिखी है। संपादन विवेक शर्मा ने किया है।गीत डॉ .विकास चतुर्वेदी और संगीत अशोक राव ने दिया है।
कैमरामैन आदित्य एवम सिकन्दर यादव ने बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी का हुनर दिखाया है। निर्माता डा़ सौरभ पाण्डेय ने बताया कि एक साथ आठ देशों में वर्चुअल सूटिंग की गई। जिसमें उस देश के कलाकारों और पर्यावरण प्रेमियों ने उम्दा अभिनय किया है। ऑक्सीजन फिल्म निश्चित रूप से सम्पूर्ण दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का सार्थक संदेश देने में सफल होगी।
कई देशों के कलाकारों ने किया है अभिनय
कई देश के कलाकारों ने किया अभिनय फिल्म ऑक्सीजन में कई देश के कलाकारों ने अपनी अभिनय क्षमता दिखाई है। जिसमें मुख्य रूप से डॉ रामकृष्ण शाह (अमेरिका), डॉ सतनाम देवचाकर (लंदन-यूके), ग्लैडी मकंबुरी (केन्या), रिजा (जापान), प्रो डॉ इवान (क्रोसिया), सावसीन (ट्यूनीसिया), जेसी लेन एस्टेरा अर्गाबियो (इक्के की रानी)फिलीपीन्स, निपा अख्तर (बांग्लादेश), डॉ. प्रेम प्रकाश (बैंकॉक थाईलैंड) शामिल है। इसके अलावा भारत की मशहूर फिल्म अभिनेत्री एवं एंकर डॉ. करिश्मा मानी,
अंतरराष्ट्रीय लेखक व पत्रकार डॉ. शम्भू पंवार, डॉ निक्की शर्मा, डॉ सुनीता खोकर, रत्नाकर त्रिपाठी, डॉ अंशुपाल (एसोसिएट डायरेक्टर), नागेंद्र कुमार, मुस्कान पाण्डेय, फिल्म अभिनेत्री, वर्तिका पटेल, डॉ. राकेश छोकर, डॉ राम कृपाल राय, अविनाश शुक्ला, काजल यादव, उमेश सिंह, डॉ मुस्तफा, डॉ.अमर नाथ जायसवाल, डॉ संतोष वर्मा, राजन सिंह सूर्यवंशी, डॉ. विनय श्रीवास्तव (वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर), ज्योति, कृपा शंकर राय, गौतम पाण्डेय, सीएम पाण्डेय, डॉ नीरज गुप्ता, विश्वम्भर पाण्डेय, रविन्द्र गुप्ता, गंगा पाण्डेय, राजकुमार, गुरु, समीर,
डॉ रश्मि शर्मा, नीरज बाबाई, मिन्नत गोरखपुरी, असीमिद, शिवम, सर्वदेव शुक्ला, सत्यम, धर्म सिंह चौहान समेत अनेक क्षेत्रीय कलाकारों ने अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। फिल्म निर्माण में कौड़ीराम चौकी इंचार्ज रतन पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह राजन, सोमनाथ पाण्डेय, साहिल खान फिल्म निदेशक अभिनेता राजा भाऊ सेठ, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, विजय नारायण शुक्ला, डॉ एहसान अहमद, जितेंद्र सिंह, डॉ सतीश चंद्र शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।
