अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर वेबिनार - पोस्टर प्रतियोगिता
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_844.html
नागपुर। विश्व बाघ दिवस आज एमकेएलएम बी एल अमलानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड इकोनॉमिक्स तथा दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय जरीपटका नागपूर इनके संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे डॉक्टर रविकिरण गोवेकर वन के मुख्य संरक्षक अधिकारी पेंच व्याघ्र प्रकल्प नागपूर जिन्होंने यह दिवस मनाने के महत्व को बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का उदघाटन डॉक्टर जितेंद्र अहेरकर प्रभारी प्राचार्य, बीएल अमलानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स अँड इकॉनॉमिक्स विलेपार्ले मुंबई इन्होंने किया। तथा डॉक्टर श्रद्धा अनिलकुमार प्राचार्या दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय जरीपटका नागपुर आपने कार्यक्रम की प्रस्तावना सादर की।
डॉक्टर गोवेकर ने अपने व्याख्यान मे बाघ दिवस के महत्त्व पर रोशनी डाली। इस उपलक्ष्य में बाघ के विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवम फेस मास्क पेंटिंग पर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राध्यापिका व कर्मचारी वर्ग का सहभाग मिला।
