डेंगू बीमारी से बचने जागृति पत्रक का हुआ विमोचन
चंद्रशेखर चिखले और सरपंच दुर्गाताई चिखले कर रहे जनजागृति
नागपुर। राष्ट्रीय किटकजन्य रोग प्रतिबंधक कार्यक्रम द्वारा आरोग्य उपकेंद्र, मेंढेपठार (बाजार) ता.काटोल के सहयोग से आज मंगलवार 27 जुलाई को मेंढेपठार गाँव मे डेंगू बुखार की जानकारी और जागरूकता पर पत्रक का विमोचन जिला परिषद नागपुर के पुर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले और ग्राम पंचायत मेंढेपठार की सरपंच दुर्गाताई चिखले की हाथो संपन्न हुआ। तथा गाँव मे जहा पानी रूका है वहाँ टेमीपाॅज कीटनाशक दवाई डाली गई।
इस अवसर पर आरोग्य निरिक्षक संदिप कचरे, आरोग्य कर्मचारी जगदीश खुडसाव, मनिष गौर, प्रदिप धोटे, संगणक परिचालक बबलु बराडे, आशा वर्कर अर्चना ठाकरे ने घर घर जाकर नागरिकों को जागरूक किया, साथ मे मयुर इंगळे उपस्थित थे।
डेंगू बिमारी फैलने से रोकने के लिए खुद का घर और परिसर साफ रखना है। जानवरो का तबेला साफ रखना। घर मे लगे कुलर, टायर और भंगार वस्तु मे पानी ना जमने दे। घर की पानी की टाकी, ड्रम आदी मे 8 दिन के उपर पानी ना रखे तथा हर 8 दिन बाद टाकी ड्रम खली करके सुखाये। पुरा बदन ढकेगा ऐसे कपडे पहने। मच्छरदानी लगाकर सोये या पुरा शरीर ढककर सोये।
मच्छर अगरबत्ती, मॅटस् , ओडोमास मलहम का उपयोग करे। शाम के वक्त दरवाजा, खिडकी बंद करे। शौचालय के वेंट पाइप को हमेशा कपडा बांधकर रखीये। बुखार आने पर आरोग्य कर्मचारी या डाॅक्टर की सलाह ले। डेंगू से घबराना नही, सावधानी बरते। इस प्रकार की अपील चंद्रशेखर चिखले ने नागरिकों से की।
