Loading...

उर्दू हाई स्कूल की छात्रा फ्लाह अंजुम का किया सत्कार


नागपुर। ट्यूशन के बगैर कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी परिवार के सहयोग तथा अपनी मेहनत से होनहार एवं होशियार, औलिया नगर ताजबाग उमरेड रोड स्थित नागपुर महानगर पालिका की उर्दू हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा फ्लाह अंजुम ने अपनी योग्यता का परिचय देते हुए एसएससी बोर्ड में 90 प्रतिशत अंक पाकर शहर का नाम रोशन किया है। 

फ्लाह अंजुम की इस उपलब्धि को लेकर ए. डबलु. पी. एल. आयुर्वेदा कंपनी की तरफ से छात्रा को नोटबुक, पार्कर पेन और चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रुग्ण कल्याण समिति की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अनीशा शेख, ऑल इंडिया कौमी तंजीम नागपुर जिला अध्यक्ष शेख मुख्तार, नंद लाल चौहान सहित अन्य उपस्थित थे। फ्लाह अंजुम सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों ने सम्मान करने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन कर आभार माना।

सम्मान 2851030878089489098
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list