ब्रम्ह समाज मे गुरुपुर्णिमा पुजन संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_931.html
नागपुर। श्री नागपुर गुजराती ब्रम्ह समाज गांधीबाग भवन में गुरुपुर्णिमा के अवसर पर श्री आदि शंकराचार्य की पुजा, समाज कल्याणार्थ, संपन्न हुई. पंडीत चेतनभाई त्रिवेदी महाराज द्वारा पुजन विधी संपन्न कराई गई. मुख्य यजमान समाज के ट्रस्टी मंडल के नरेन्द्रभाई जहा थे.
इस अवसर पर समाज मानद मंत्री चेतन जोशी, समाज सदस्य जयेश जोशी, राजेश जोशी, समाज के व्यवस्थापक चंद्रकांत त्रिवेदी उपस्थित थे.
इस अवसर समाज अध्यक्ष संजय चंद्रकांतभाई ठाकर ने समाज कल्याणार्थ स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी देते हुए समाज बंधुओं से कोरोना काल मे अपने परीवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखने का आव्हान किया.