मुकेश को 'सुरमयी' स्वरंजलि
नागपुर। प्रेम गीत हर किसी के दिल के बेहद करीब होते हैं। मराठी और हिंदी फिल्मों ने प्रेम गीतों को इतना बढ़ावा दिया है। मशहूर सिंगर मुकेश ने भी कई लव सॉन्ग परफॉर्म किया है। गायकों द्वारा मुकेश को कुछ चुनिंदा गाने सु मधुर आवाज में गाकर .पेश किए गए।
सुरमयी म्यूजिकल ग्रुप की ओर से संगीत कार्यक्रम 'एक प्यार का नगमा है...' का आयोजन गुरुवार को हार्मनी इवेंट्स स्टूडियो में किया गया। जाने-माने गायक मुकेश की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम की परिकल्पना अॅड. इंदिरा बोदडे और डॉ. नैना कुन्नावार की थी।
हार्मनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ कार्यक्रम के आयोजक थे, जबकि श्वेता शेलगांवकर निवेदना लिया। आकांक्षा नगरकर, अॅड. लक्ष्मण बोदडे, डॉ. सुधीर कुन्नावार व स्वाती सुमेश ने विभिन्न गीतों का प्रदर्शन किया। अॅड. बोदडे यांनी, चंचल शितल, जुबा पे दर्द भरी, कभी कभी मेरे दिल जैसे गाने गाकर मुकेश की मधुर यादें ताजा कीं।
डॉ. कुन्नावार यांनी ये मेरा दिवानापन है, कई बार युं ही, वफां जिनसे की जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को संगीतमय दावत दी। आकांक्षा ने कही दूर जब स्वाति ने चंदन सा बदन जैसे गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संसार है एक नादिया स्वाती अँड बोदडे द्वारा गाये। इस कार्यक्रम का हार्मनी इवेंट्स के फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया गया।