वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार डॉ. बृजपाल संत का किया सम्मान
नागपुर/नई दिल्ली। वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार, लेखक डॉ बृजपालसिंह संत का साहित्य सृजन व लेखन के माध्यम से समाज के निर्माण व विकास में किये गए अतुलनीय सेवाओ के लिए सम्मान किया गया।
गाजियाबाद में शालीमार गार्डन स्थित ट्रू मीडिया स्टूडियो में कोविड -19 के निर्देशों के अनुरूप वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार, लेखक डॉ. बृजपालसिंह संत का सम्मान समारोह पूर्वक किया गया एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन भी हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार विजय प्रशांत थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रजनीकांत शुक्ल (बाल साहित्यकार), डॉ. कृष्ण कुमार वर्मा, नरेश कुमार शामली उपस्थित थे, अध्यक्षता डॉ. बृजपालसिंह संत ने की। इस मौके पर ट्रू मीडिया के संपादक डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बृजपालसिंह संत को पगड़ी, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर संम्मानित किया।
कार्यक्रम का सुंदर और मनमोहक संचालन कवयित्री एडवोकेट डॉ. सुषमा शैली ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती प्रेमलता सिंह, श्रीमती शांति, बेबी मायरा, युवा साहित्यकार पंकज शर्मा, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। अंत में डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया।
- डॉ शम्भू पंवार