31 को एक शाम संत कंवरराम के नाम भजन संध्या
https://www.zeromilepress.com/2021/10/31.html
सिंधुड़ी यूथ विंग नागपुर का उपक्रम
नागपुर। अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के शहादत दिन व वर्सी के उपलक्ष्य में ‘एक शाम संत कंवरराम के नाम’ (भजन संध्या) का आयोजन रविवार दिनांक 31 अक्टूबर को शाम 6 बजे संत सतरामदास धर्मशाला, बाबा गोविंदराम समाधी, जरीपटका नागपुर में किया जाएगा।
भगत कंवरराम सेवा मंडल , सिंधुड़ी यूथ विंग व नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में सिंधुड़ी यूथ विंग के अध्यक्ष राकेश मोटवाणी व महेश चेलानी ने बताया कि सिंधुड़ी यूथ विंग के संस्थापक संयोजक तुलसी सेतिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन संत कंवरराम धाम अमरावती के संत साईं राजेशलाल साहिब के हस्ते होगा। कंवर धाम के साईं धीरजलाल जी विशेष रुप से पधारेंगे। इस अवसर पर स्थानीय दरबारों के संत महापुरुष विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे, साथ ही समाज के प्रतिष्ठित नागरिक विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
पहलाज सच्चानी, सोनू किशनानी, रोचलदास एंड सन्स, रमेश जेसवानी, मोहन चोइथानी, किशन आसूदानी के सौजन्य से आयोजित इस भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक अरुधन बत्रा, दृष्टि जेसवानी कुकरेजा, नीतू केवलरामानी, अरुणा टहिल्यानी, इंदर लालवानी, राजेश केवलरामानी, मानसी टहिल्यानी, डा.मीरा जारानी, अंशिका टहिल्यानी, परसराम चेलानी, कमल सावलानी, निहारिका विधानी भजन प्रस्तुत करेंगे। संगीत संयोजन राजेश काळे व टीम का रहेगा। इस कार्यक्रम का Live सीधा प्रसारण 'कंवर धाम' पेज फेस बुक पर किया जाएगा।
इस अवसर पर पर ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मराठी लेखक वि.वा. शिरवाड़कर (कुसुमाग्रज) द्वारा लिखित नाटक 'नट सम्राट' का किशोर लालवानी द्वारा सिंधी भाषा में अनुवादित ‘नाट्य सम्राट’ पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में मोमबतियां जलाकर संतजी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक तुलसी सेतिया, लक्ष्मण थावानी, भगत कंवरराम सेवा मंडल के अध्यक्ष अशोक केवलरामानी, महासचिव रमेशलाल अटलानी, अशोक कुकरेजा, नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जग्यासी, महासचिव मोहन चोइथानी, सिंधुड़ी नाट्य संस्था के अध्यक्ष हरीश माईदासानी, सिंधुड़ी सहेली मंच की अध्यक्षा कंचन जग्यासी, महासचिव मंजू कुंगवानी ने समाज बंधुओं व श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।