चांद शगना दा में दिव्या बनी करवा महारानी
https://www.zeromilepress.com/2021/10/blog-post_419.html
पिंक कर्व्स का आयोजन
नागपुर। पिंक कर्व्स की ओर से काजल गजरानी और निशा चावला के संयोजन में आयोजित चांद शगना दा 2021का भव्य आयोजन गुरूसंगत दरबार, खामला में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज यूनिवर्स लातेश्वरी काले व मिसेज नागपुर प्रवीणा डोढे ने करवा महारानी और अन्य प्रति स्पर्धियो में से फर्स्ट रनर अप, बेस्ट पर्सनेलिटी, स्वीट 16 का चयन किया। जिसमे करवा महारानी दिव्या गाजरानी तथा फर्स्ट रनर अप सुहाना कीर्ति मंशानी और मयूरी पिंपलकर बने। साथ ही सुहाना नागरानी, मनीषा बेलानी, कांता रेवतानी, नैना आसुदानी, विनीता चैनानी ने भी खिताब जीते।
निशा चावला ने करवा चौथ का महत्व बताया। और संस्कृति कार्यक्रम में भाग लेने से मनोबल में वृद्धि होती है। पिंक कर्व्स की मेंटर काजल गाजरानी ने बहुत सारे नए गेम खिलाए। जिसमे कोमल शर्मा, प्रीत काशवानी ने सफलता हासिल की। प्रमुख अतिथि लातेश्वरी काले ने सभी प्रतिस्पर्धियों का अभिनंदन किया और आयोजक काजल गाजरानी व निशा चावला को शुभकामनाएं दी. विशेष रूप से शोभा भगिया, मीना गाजरानी, रेखा आसुदानी, लता मघरानी, कंचन गाजरानी संगीता मंघरानी, नीतू धामेचा की उपस्थिति रही।