बारह हजार दीयें रंगाने का हुआ विक्रम
https://www.zeromilepress.com/2021/10/blog-post_696.html
नागपुर। महिला महाविद्यालय, नंदनवन, नागपुर में रविवार को एक युवा संगठन, मैट्रिक्स वारियर्स ने माध्यम लोकसेवा प्रतिष्ठान और श्री श्री फाउंडेशन के बीच एक संयुक्त कार्यक्रम खुशी 3.0 का आयोजन किया, जिसमें लगातार 12 घंटों में 12,547 दीयों को कलर किया गया किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न हस्तियां शामिल हुई जिनमें दक्षिण नागपुर के विधायक मोहन मते, संकेत बावनकुले, रवींद्र फडणवीस, मिलिंद भाकरे, Gp Capt. डी भरथ, रानी धवले, पार्षद दिव्या धुरडे और RJ अंकित अग्रवाल (बिग एफएम) इन लोगों का भी समावेश था।
उम्र सीमा को पार करते हुए भेदभाव को भूलकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया।
12 घंटे में 12,547 दीयों की पेंटिंग का रिकॉर्ड पूरा करने के बाद महाराष्ट्र बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि सुनील वाघमारे ने मैट्रिक्स वारियर्स ऑर्गनाइजेशन की टीम को प्रमाण पत्र सौंपा।
मैट्रिक्स वॉरियर्स ने फैसला किया है कि इस पहल से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल दिवाली के मौके पर विकलांगों और जरूरतमंदों की मदद के लिए किया जाएगा।