Loading...

रेलवे कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने दर वृध्दी के विरोध में किया शांती आंदोलन


एसईसीआर के तथा सेंट्रल रेलवे के डीआरएम को सौपा ज्ञापन

आज  बुधवार 27 अक्टूबर को शाम 3.30 बजे डीआरएम ऑफिस, किंग्जवे, नागपुर यहाँ आईआरएसआईपीए (इंडियन रेल्वे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोशियशन) के मार्गदर्शन में एसईसी रेलवे कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष बिरेंद्रकुमार यादुका तथा सेंट्रल रेलवे कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल टहलानी इनकी अध्यक्षता में स्टिल, सिमेंट, इंधन पर हुई दर वृध्दी के विरोध के शांती आंदोलन किया गया। 


आंदोलन में माँग कि गई कि भारत सरकार के द्वारा विगत वर्षों में प्राईस वेरिएशन क्लॉज को रेल्ववे के ठेको से हटा दिया गया है। हाल में बढ़ती महंगाई के असर से विभिन्न निर्माण सामग्री के दामो में खास उछाल आया है। जिसके कारण हमारे कॉन्ट्रॅक्टर भाई आर्थिक और मानसिक रूपसे पिडीत हो रहे है। 

इसलिए पीवीसी क्लॉज को जो की 50 लाख के अधिक के कार्यो पर पुनः लागु करने की नितांत आवश्यकता है। जिससे छोटे कॉन्ट्रैक्टर को इसका लाभ मिल सके इस बारे में एसईसीआरसीए और सीआरसीए के पदाधिकारीयों के प्रतिनिधी मंडळ एंव समस्त सदस्यो ने एसईसीआर के डीआरएम तथा सेंट्रल रेलवे के डीआरएम को ज्ञापन सौपा गया है। 

प्रतिनिधी मंडळ में बिरेंद्रकुमार यादुका (अध्यक्ष) एसईसीआर, नंदलाल टहलानी (अध्यक्ष) सेंट्रल रेलवे, सुरेश शेंद्रे,  मुरली वाधवानी, मनोज अरोरा, दीपक लोहिया, राम यादव, गोपाल राय सहित अन्य उपस्थित थे।
समाचार 5333029004524199419
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list