श्री गणेश टेकड़ी मंदिर के निर्माण कार्य में आई तेज़ी
https://www.zeromilepress.com/2021/10/blog-post_200.html
गर्भगृह के ऊपर सुंदर झुम्भर से रोशनी और सजावट
नागपुर। विघ्नहर्ता और नगरदेवता के नाम से प्रसिद्ध श्री गणेश मंदिर टेकड़ी, सीताबर्डी स्थित मंदिर मैं वास्तुनुरूप निर्माणकार्य अन्तर्गत गर्भगृह के ठीक ऊपर के भाग में झुंभर की जगमगाहट नजर आ रही है। उल्लेखनीय हो कि हाल ही में 7 अक्टूबर से महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश के बाद नागपुर के मंदिर तीर्थ यात्रियों के लिए सुलभ है।
भारत के केंद्रीय जीरो माइल स्थित भुभाग पर स्वयंभू श्री गणेश टेकडी (पहाड़ी) मंदिर में गत 3 - 4 वर्षों से चल रहे निर्माण कार्य में तेजी आई है। गर्भगृह के प्रमुख भाग के ऊपर भाग में गुंबद का निर्माणकार्य राजस्थानी गुलाबी पत्थर से किया जा रहा है। राजस्थानी कलाकारों द्वारा मंदिर के उत्तर, पश्चिम दिशा का कार्य भी बडी तेज गति से किया जा रहा है।
कार्तिक माह के प्रारंभ में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शनार्थ आ रहे हैं। मंदिर के कार्यालय में मंदिर की प्रतिकृति भी दर्शननार्थ रखी गई है। मंदिर में सुबह, दोपहर, शाम, रात की आरती की जा रही है। श्री गणेशजी का विशेष पोशाक से श्रृंगार और सजावट हो रही है।
प्रोटोकॉल के अंतर्गत सभी श्रद्धालू दर्शन लाभ ले रहे हैं। मंदिर में सुबह काकड़ आरती, सुबह 5.30 बजे आरती, सुबह श्रृंगार, राजभोग दर्शन 11.30 बजे, शाम की आरती 7 बजे, शयन आरती रात 11.30 बजे हो रही है। उपमंदिर मे कालभैरव, शिव मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, श्री महालक्ष्मी मंदिर की भी सजावट की जा रही है। मंदिर के पदाधिकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, सदस्य सभी सफल प्रयास कर रहे हैं। यहाँ संपूर्ण वर्ष दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा रहता है।