वीएसएसएस के राष्ट्रीय सलाहकार बने विक्की कुकरेजा
https://www.zeromilepress.com/2021/10/blog-post_398.html
नागपुर, विश्व के 67 देशों में और 24 राज्यों में सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम के मंगलवार 26 अक्टूबर को पूरे विश्व मे प्रसारित होने वाले लाइव शो में प्रमुख वक्ता बतौर नागपुर के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष और नगर के अनेक संघठनो और नागपुर भाजपा के सहकोषाध्यक्ष विकी भाई कुकरेजा थे।
महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के आग्रह पर विकी भाई ने सुप्रसिद्ध लायन और विश्व सिंधी सेवा संगम के अंतराष्ट्रीय चेयरमैन डॉ राजू मनवानी द्वारा पूछे गए सटीक प्रश्नों का बेबाकी से जवाब देकर सभी को बेहद प्रभावित और मंत्रमुग्ध कर दिया।
लाइव शो में अतिथि परिचय अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष भरत वटवानी ने दिया। विकी भाई द्वारा बेबाक उत्तरों से डॉ राजू मनवानी बेहद प्रभावित हुए। कहा कि विकी भाई आगामी दिनों राजनीति के क्षेत्र में बेहद ऊपर जाएंगे और सिंधी समाज का नाम रोशन करेंगे। महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने विकी भाई से विश्व सिंधी सेवा संगम का राष्ट्रीय सलाहकार पद हेतु आग्रह किया डॉ राजू मनवानी ने उसका अनुमोदन कर विकी भाई से आग्रह किया कि आपके जैसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों को समाज और संगठन के विकास के लिये अत्याधिक जरूरत है।
विकी भाई ने इसे सहर्ष स्वीकार किया। जिसका प्रताप मोटवानी ने दिल से उनका आभार माना। विकी भाई ने समाज के कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहेंगे कहा। अंत मे डॉ राजू मनवानी ने विश्व सिंधी सेवा संगम के 7 से 9 जनवरी 2022 को एम्बिवली में आयोजित चौथे अंतराष्ट्रीय सम्मेलन की विस्तृत जानकारी दी। महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने पूरे महाराष्ट्र की टीम को जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन हेतु आग्रह किया।