सिंधी कलाकारों को नाट्य सौरभ अवार्ड से किया सम्मानित
नागपुर। नागपुर सिंधी रंगमंच के भीष्म पितामह स्व. सुंदर बुटाणी की स्मृति में सिंधी कलाकारों को सुंदर कला संगम की ओर से अध्यक्ष किशन आसूदानी द्वारा प्रस्तावित नाट्य सौरभ अवार्ड के वितरत समारोह का आयोजन हाल ही में किया गया।
संत बाबा हरदासराम सेवा मंडल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साधना सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्यामदास कुकरेजा ने की। इस अवसर पर पूर्व स्थायी समिति के चेअरमेन विरेंद्र कुकरेजा, फिल्मी हीरो जीतू वजीरानी, डायरेक्टर दीपक त्रिपाठी, नगर सेविका प्रमिला मथरानी, साधना सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष विनोद लालवानी, स्व. सुंदर बुटाणी के सुपुत्र डा. गरमुख बुटाणी, सुंदर कला संगम के अध्यक्ष किशन आसूदानी, ललित अंबवानी, साहित्यकार डा. विनोद आसूदानी, सिधुड़ी यूथ विंग के संस्थापक संयोजक तुलसी सेतिया, भारतीय सिंधू सभा अमरावती के महासचिव, पंडित दीपक शर्मा,वरिष्ठ रंगकर्मी हरभगवान नागपाल, एड. ओम हरीरामानी, एड. राजेश लालवानी, प्रमुखता से मंच पर उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों व पदाधिकारियों ने इष्टदेव झूलेलाल,मां सरस्वती तथा स्व. सुंदर बुटाणी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा ज्योति प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रस्तावना अध्यक्ष किशन आसूदानी ने रखी।अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव अशोक जेसवानी, संजय नागरानी, जयराम रामख्यानी, परसराम चेलानी, डा. मीरा जारानी, लता भागिया, रेणू, अंजू, जया चेलानी, अशोक माखीजानी, तारा ममतानी, सुरेंद्र ढोलवानी, श्याम मटलानी, राकेश मोटवाणी,जगदीश वंजानी, मुकेश चौधरी, राजेश स्वामनानी, रतन मूलचंदानी आदि ने किया।
इस अवसर पर सर्वश्री साईं कमल जग्यासी, डा. विनोद आसूदानी, राजेश आसूदानी, किशोर लालवानी, मीरा जारानी, लक्ष्मण थावानी, हासानंद सतपाल, कमल मूलचंदानी, राजेश स्वामनानी का विशेष रुप से स्वागत किया गया। किशन आसूदानी "सिंधू सुरभी अवार्ड से सम्मानित सिंधी सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले, रंगकर्मी किशन आसूदानी को सिंधू सुरभी अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन हरभगवान नागपाल ने शायराने अंदाज़ में किया। आभार अशोक माखीजानी ने माना।