Loading...

न्यायाधीश पेठे द्वारा करोना योद्धा समाजसेवी अरविंदकुमार रतूड़ी का नागरिक सत्कार


नागपुर। सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स, राष्ट्र निर्माण की और दो कदम, नारी शक्ति एक सम्मान और पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग नागपुर महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष और 45 सामाजिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करने वाले युवा समाजसेवी अरविंदकुमार रतूड़ी का नागरिक सत्कार और सम्मान दिवाणी न्यायालय के न्यायाधीश माननीय श्री पेठे द्वारा किया गया। 

रतूड़ी जी उम्र के 14 वर्ष और लगभग पिछले 30 वर्षों से समाजसेवा करते आ रहे है। देशहितार्थ, प्राणी हितार्थ, जनहितार्थ कार्य निशुल्क, निस्वार्थ, निर्भीक, निष्पक्ष होकर कर रहे है और कई पीड़ित जरूरतमंदों को न्याय दिलाने में मदद कर चुके है। कई ग़रीब परिवारों को निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के अलावा हजारों मूक प्राणियों, गौ वंशों को जीवनदान देते आए है। 

और खासकर कोरोना वायरस महामारी में जब अपने रिश्ते नाते ही साथ छोड़ रहें थे तब मार्च 2020 से लगातार वर्तमान समय 2021 तक रतूड़ी ने अपने राष्ट्रीय धर्म और मानवता इंसानियत को सर्वोपरि मानकर अपने निजी ख़र्च से हजारों कोरोना वायरस मृतकों के अंतिम संस्कार, जरूरतमंदों, निर्धनों को राशन, पका हुआ खाना, दवाइयां, कपड़े दान करने के अलावा शासन प्रशासन के साथ मिलकर पर प्रान्तीय लोगों मजदूरों, विधार्थियों को उनके राज्यों में भेजना, कोविड सेंटरों में काउन्सलिंग करना, जनजागरण अभियान चलाना, गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाना, नक़ली रेमडेसिवीर के गिरोह को पकड़ना आदि सेवाएं दी। 

समाजसेवा का सही अर्थ समाज और युवा पीढ़ी को समझाया इसी समाजसेवा के लिए रतूड़ी जी को न्यायधीश द्वारा सम्मानित किया गया। रतूड़ी जी ने इस सम्मान को अपने हितैषियों, समर्थकों और वर्दी को समर्पित करते हुए सबका दिल से आभार व्यक्त किया है।

समाचार 5670662362042762140
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list