डॉ. मुक्ता कौशिक को मतदाता जागरूकता अभियानांतर्गत सम्मान
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_273.html
नागपुर/रायपुर। ग्रेसियस शिक्षा महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सेदारी व नव प्रवेशित विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्र - 53 अभनपुर, रायपुर से प्रोफेसर नोडल अधिकारी के पद के लिये राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। निर्भय कुमार साहू,(एसडीएम) अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर, रायपुर, छत्तीसगढ़ के कर कमलों से डॉ. मुक्ता कौशिक को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र व 7000/ की राशि प्रदान की गई।
डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक को इस उपलब्धि के लिए ग्रेसियस महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ आशुतोष शुक्ला, को - डायरेक्टर भारती शुक्ला, प्राचार्य डॉ. रिया तिवारी, विभागाध्यक्ष शत्रुघ्न भोई, सहा. प्राध्या. डॉ. कल्पना सिंग, सहा. प्राध्या. रेणुका शर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर मि. दुर्वासा साहू, श्रीमती साधना शर्मा एवं समस्त शिक्षा विभाग तथा कान्हा कौशिक, प्रतीक कौशिक, मयंक कौशिक, डॉ.आशीष नायक,श्रीमती पूजा नायक, नागेंद्र नायक, श्रीमती सद्गुणा नायक, प्रशांत नायक, विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख,पुणे, महाराष्ट्र, सचिव गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी,
प्रयागराज,नागरी लिपि परिषद दिल्ली के महामंत्री डॉ. हरिसिंह पाल, दिल्ली, पूर्व राजभाषा आयोग के अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक, छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी, अंतरराष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार की अध्यक्ष डॉ. दीपिका सिसोदिया, असम, डॉ. निक्की शर्मा, मुबंई, अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ साहित्यकार धराधाम एम्बेसडर डॉ. शंभू पवार, राजस्थान, डॉ. माधुरी गौतम, हर्ष कुमार कुर्म, गजेंद्र डहरिया तहसील,ऑफिस सहित महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं बी.एड. कॉलेज की प्रोफ़ेसर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।