पुलिस पाटील दिनदर्शिका तथा वेबसाइट का लोकार्पण संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_885.html
नागपुर। पुलिस पाटील संघटना महाराष्ट्र राज्य द्वारा तैयार किये पुलिस पाटील दिनदर्शिका 2022 का तथा संघटना के वेबसाइट का लोकार्पण हाल हि में पारशिवनी स्थित साईबाबा मंदिर के सभागृह में संघटन के प्रदेश अध्यक्ष दिपक पालीवाल के हाथो, जि.प. सदस्या सौ. अर्चना भोयर, नागपुर जिला काँग्रेस कमेटी के महासचिव श्रीधर झाडे, सौ. पुष्पा पालीवाल, बेनिराम राऊत, केवलरामजी चाफले, राजू जोगी, सोपान शेंडे, वामनराव वंजारी, मनोज मेहूने, रामराव उके, योगेश लांजेवार, पिंटु निंबाळकर, भारत वंजारी आदि की उपस्थिती में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियो के हाथो साईबाबा के प्रतिमा को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर केवलराम चाफले, सोपान शेंडे, श्रीधर झाडे, सौ. पुष्पा पालीवाल ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर संघटना के उपाध्यक्ष बेनिराम राऊत का शाल, श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों के हाथों से सत्कार किया गया।
कार्यक्रम के लिये पारशिवनी, देवलापार, रामटेक, अरोली, कन्हान, मौदा, खापरखेडा, केळवद, कळमेश्वर, काटोल, कुही, उमरेड, बेला, बुटीबोरी, कामठी, पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले गावों के पुलीस पाटील उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता के लिये सौ. प्रभावती कोलते, हिमांगी पोटभरे, विकास ढोबळे, दामोदर चुटे, मिना शेरकी, रविंद्र भिमगडे, सुभाष गजभिये, अशोक नगरे आदि ने अथक प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन प्रा. दामोदर चुटे ने किया तथा आभार पिंटु निंबाळकर ने माना।